रमेश बिधूड़ी के बयान ने पहले से सत्ता पक्ष और विपक्ष में घुल रही कड़वाहट को कुछ और बढ़ा दिया है. विपक्ष एकजुट होकर बिधूड़ी पर एक्शन की मांग कर रहा है. मामला विशेषाधिकार कमेटी के हवाले करने की मांग हो रही है. लेकिन बीजेपी ने भी विपक्ष को उस भाषा की याद दिला दी है जो विपक्ष के नेताओं ने पीएम के लिए इस्तेमाल की है. कुल मिलाकर कोई झुकने को तैयार नहीं.
Ramesh Bidhuri's statement has further increased the bitterness already simmering between the ruling party and the opposition. The opposition is united and demanding action against Bidhuri.