राधे मां कहीं बाद में पहुंचती हैं, विवाद उससे पहले पहुंच जाते हैं. आखिर क्यों है राधे मां ऐसी? क्यों राधे मां पर दहेज के लिए लड़की को सताने से लेकर अश्लीलता फैलाने और फर्जी संत होने तक के इल्जाम लग चुके हैं? क्यों राधे मां को अक्सर ये लगता है कि वो अगर जहर खाकर कर अपनी जान ही दे देती, तो अच्छा होता?