scorecardresearch
 
Advertisement

किम जोंग को मिला रूस का 'सहारा'

किम जोंग को मिला रूस का 'सहारा'

कहते हैं किसी डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को इस वक्त रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कुछ ऐसा ही सहारा दिया है. पुतिन की नज़र में किम जोंग उन न सिर्फ समझदार बल्कि मंझे हुए सियासतदान हैं. पुतिन का ये बयान उस वक़्त आया है जब पूरे अमेरिका में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के परमाणु बटन वाले ट्विट के बाद उनकी दिमागी हालत पर बहस हो रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या वाकई पुतिन तानाशाह किम के बिग ब्रदर बन गए हैं या फिर अंदर की कहानी कुछ और है?

Advertisement
Advertisement