करीब-करीब हर शहर, जिला और कसबा तक के अफसर बदल दिए गए हैं. थाने-चौकी तक को उलट-पुलट दिया गया. खुद योगी जी ने गुंडों को मंच से सीधे ललकारा था. कभी दो महीने तो कभी चार महीने में यूपी से जुर्म खत्म किए जाने के दावे किए गए थे. पर यूपी से जुर्म तो खत्म नहीं हुआ, अलबत्ता यूपी पुलिस को एनकाउंटर करने की सरकारी छूट मिल गई. नतीजा ये है कि यूपी में पिछले करीब 10 महीने में 1200 एनकाउंटर हो चुके हैं. लेकिन यूपी के नोएडा में जिस तरह पुलिस ने एक शख्स को गोली मारकर एनकाउंटर का जामा पहनाने की कोशिश की, वो उनकी नीयत पर सवाल उठाता है.