पैसा खुदा तो नहीं, लेकिन खुदा कसम खुदा से कम भी नहीं. कभी ये जुमला बोल कर चाचा दिलीप सिंह जूदेव देश भर में चर्चा का विषय बन गए थे. अब बारी भतीजे राजा विक्रमादित्य सिंह जूदेव की है. दरअसल, जशपुर राज घराने के वारिस इन साहब ने इस बार ऐसी करतूत को अंजाम दिया है कि बस महाराज को भागना पड़ा.