चंदन मिश्रा शूटआउट केस में शामिल छह में से चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार सुबह पटना के करीब आरा में एक एनकाउंटर के बाद तीन शूटरों को पकड़ा गया, जिनमें से दो के पैरों में गोली लगी है. इन शूटरों में बलवंत, रवि रंजन और अभिषेक शामिल हैं. इससे पहले बिहार और कोलकाता पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कोलकाता से मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह और उसके मौसेरे भाई निशु खान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.