scorecardresearch
 
Advertisement

Ankita Murder Case Update: क्या अंकिता की मौत 18 सितंबर के बाद हुई? देखें वारदात

Ankita Murder Case Update: क्या अंकिता की मौत 18 सितंबर के बाद हुई? देखें वारदात

अंकिता मर्डर केस में दोस्त दीप पुष्प ने OLX का वो विज्ञापन शेयर किया है जिसमें रिजॉर्ट में नौकरी का पूरा विवरण दिया है. दरअसल, कई लोग अंकिता के दोस्त पर भी सवाल उठा रहे हैं कि जब वो पुलकित को जानता था तो उसने अंकिता को वहां नौकरी क्यों दिलवाई? घटना के करीब सात दिन बाद 24 सितंबर को अंकिता की डेड बॉडी को एसडीआरएफ की टीम ने नहर से बरामद किया था. अंकिता पर पुलकित आर्य की गंदी नजर थी. उसने अंकिता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने के साथ ही उसे रिजॉर्ट में आने वाले गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए भी कहा था. क्या अंकिता की मौत 18 सितंबर के बाद हुई? देखें वारदात.

Big revelations are being made in the Ankita murder case. A call record of Ankita's friend Pushp with accused Pulkit Arya has come out which has raised various questions. Watch complete story in this episode of Vardat.

Advertisement
Advertisement