वाराणसी के पिशाच मोचन धाम में भूतों की खरीद बिक्री की मंडी लगती है. भूतों के इस बाजार में मोल भाव भी होते हैं. भूतों की इस अनोखी मंडी में बाकायदा स्टाम्प पेपर पर बिक्री होती है. जहां लोग अपना भूत भी देते हैं, और उसकी कीमत भी चुकाते हैं.