scorecardresearch
 
Advertisement

Haridwar में आज शाही स्नान, गंगा में श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

Haridwar में आज शाही स्नान, गंगा में श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

आज बैसाखी का त्योहार है. मेष संक्रांति पर आज गंगा में डुबकी लगाने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार में जमा है. सुबह से गंगा स्नान का सिलसिला जारी है. आम लोगों के स्नान के बाद तमाम अखाड़ों के संतों का शाही स्नान होगा. ऐसे वक्त में हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर आस्था का मेला लगा है जब देश प्रचंड कोरोना विस्फोट की जद में है. हरिद्वार में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हरिद्वार में कोरोना के कुल 594 नए केस आए. हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ पर लगातार चिंता जताई जा रही हैं. तमाम तरह की गाइडलाइन्स की भी बातें की गईं लेकिन ये तस्वीरें बता रही हैं कि यहां कोरोना के सारे प्रोटोकॉल्स की धज्जियां उड़ चुकी हैं. देखें

Devotees took a holy dip in river Ganga at Har Ki Pauri in Haridwar on the second day of Navratri on April 14. Despite rising COVID cases, Haridwar is jam-packed with pilgrims.

Advertisement
Advertisement