तालिबान धीरे-धीरे पाकिस्तान को निगलता जा रहा है. पाकिस्तान की जन्नत स्वात घाटी तालिबान की जकड़न में पहले से ही सिसक रही है. स्वात घाटी में तालिबानी कहर की वजह से 800 से ज्यादा होटल बंद हो चुके हैं.