मध्य प्रदेश की लोकायुक्त टीम ने जब उज्जैन के वन संरक्षण अधिकारी के दो घरों पर छापा मरा तो काली संपत्ति का जैसे पुलिंदा सा खुलता चला गया और काली कमाई का साम्रज्य 100 करोड़ के पास पहुंच गया. इस अधिकारी ने घूसखोरी और भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ कर 100 करोड़ का काला साम्राज्य खड़ा कर लिया.