क्या कोई अपने मासूम बच्चों को अपने ही हाथों से मौत दे सकता है. क्या कोई अपने परिवार को मौत को गले लगाने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर सकता है. ये हो सकता है जिंदगी की मजबूरियां जब दिमाग पर हावी हो जाएं तो इंसान इतना बेबस हो जाता है कि खुद अपनी और अपनों की जिंदगी उसे बेमानी लगने लगती है. कुछ ऐसा ही हुआ देहरादून में जहां एक ही परिवार के 10 लोगो ने शक्ति कैनाल में कूदकर जान दे दी.