scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: PM मोदी से मिले राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य, शिलान्यास का दिया न्योता

शतक: PM मोदी से मिले राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य, शिलान्यास का दिया न्योता

PM मोदी कर सकते हैं अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने न्यौता दिया. प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे थे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी, मुलाकात को बताया औपचारिक. पीएम आवास पर हुई ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात, मंदिर की रुपरेखा को लेकर भी चर्चा हुई. करीब 2 महीने में शुरू होगा अयोध्या में राममंदिर का निर्माण, ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास ने आजतक को जानकारी दी. राम मंदिर ट्रस्ट से अध्यक्ष को लेकर ओवैसी ने उठाए सवाल, नृत्य गोपाल दास को बताया बाबरी विध्वंस का आरोपी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बनाया इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन, 24 फरवरी को होगी बैठक.  देखिए शतक आजतक में दिनभर की सभी बड़ी खबरें.

The first meeting of Ram Temple Trust ended after two hours in Delhi. In the first meeting on Wednesday, the temple trust has elected Mahant Nritya Gopal Das as president. President Nritya Gopal Das on Thursday met Prime Minister Narendra Modi and invited him to Ayodhya. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement