scorecardresearch
 
Advertisement

Power Crisis: यूपी में गहराया कोयले का संकट, कई और राज्यों में भी संकट, देखें 100 बड़ी खबरें

Power Crisis: यूपी में गहराया कोयले का संकट, कई और राज्यों में भी संकट, देखें 100 बड़ी खबरें

बिजली की अघोषित कटौती से आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ एक तरफ जहां किसान बेहाल हैं वही छात्रों और परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी और कोयले की कमी के चलते यूपी, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब बिजली विभाग पर फोन किया जाता है तो फाल्ट की बात कहकर फोन काट देते हैं. अब आम आदमी बादल की तरफ टकटकी निगाहो देख रहा है और पानी बरसने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि आसमान से बरस रही गर्मी और आए दिन कट रही बिजली कटौती से मिलने वाली परेशानी से निजात मिल सके. देखें 100 बड़ी खबरें...

Due to scorching heat and shortage of coal, many states including UP, Rajasthan, Andhra Pradesh and Tamil Nadu are facing power crisis. According to the local people, when a call is made on the electricity department, they disconnect the phone saying about the fault.

Advertisement
Advertisement