ओडिशा में पिलिन तूफान आया लेकिन वक्त पर की गई कार्रवाई के चलते सरकार नुकसान कम से कम रखने में कामयाबी रही. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आजतक के ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में बताया कि समुद्र तट से 5 किमी. दूर तक के करीब 9 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था. उन्होंने बताया कि करीब 2 लाख कच्चे घरों को नुकसान हुआ है.