सीरियल ये तेरी गलियां में एक्सिडेंट होने के कारण शांतनु हॉस्पिटल में हैं और उनकी याददाश्त चली गई है. ऐसे में पुचकी अपने प्यार शांतनु को पाने के लिए मां काली के दरबार में तांडव कर रही हैं. इसके अलावा सीरियल में एक और पुचकी की एंट्री हो गई है और वह दावा कर रही हैं कि वही शांतनु की असली पुचकी है.
In the upcoming episode of Yeh Teri Galiyan, Sonal Vengurlekar will enter the show as Puchki. On the other hand, Asmita (Vrushika Mehta) will perform tandav on a bed of red hot coals.