टीवी सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में मौली अपने पति कुणाल के साथ फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं. ये सब सुन कर कुणाल काफी परेशान हो चुके हैं. एक तरफ मौली को लेकर बढ़ती जिम्मेदारी तो दूसरी तरफ नंदिनी के लिए बढ़ता प्यार कुणाल के लिए दोनों चीजें साथ-साथ लेकर चलना बड़ा मुश्किल हो चुका है. इसी बीच मौली के फोन पर नंदिनी की कई सारी मिस्डकॉल देख कर मौली परेशान हैं. इसी बीच मौली के भाई शादी रचा कर घर आए हुए हैं. जो कहानी में एक नया ट्विस्ट लेकर आएगा.
tv serial silsila badalte rishton ka mauli constantly getting mis call from nandini and mauli family planning with kunal which is also a reason of worry for kunal.