टीवी सीरियल शक्ति में हरमन की नानी मां ने उन्हें एक खास किस्म की जड़ी बूटी पिला दी है. इसका उनके शरीर पर असर पड़ा है और वो अजीब तरह की हरकतें कर रहे हैं. दरअसल हरमन की नानी मां चाहती हैं कि वो और सौम्या जल्दी से मम्मी-पापा बन जाएं. इसीलिए उन्होंने हरमन को दूध में एक खास किस्म की जड़ी बूटी पिला दी है. इसके वजह से कभी वो इधर-उधर भाग रहे हैं और कभी-कभी सौम्या को अपनी बाहों में भर ले रहे हैं. दूसरी तरफ सीरियल कलीरें में मीरा और विवान के बीच कबी प्यार हो रहा है तो कभी नफरत. विवान जैसे ही मीरा के करीब आते हैं उनको अचानक इस बात का एहसास होने लगता है कि वो मीरा ही हैं जिनकी वजह से उनकी मां की मौत हुई है.