scorecardresearch
 
Advertisement

निशांत और अंश की हुई टक्कर, पिया को आया गुस्सा

निशांत और अंश की हुई टक्कर, पिया को आया गुस्सा

टीवी सीरियल नजर में महा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. पिया के पापा निशांत डायन का अंत करने के लिए आए थे. मगर उनका सामना अंश से हो जाता है और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. पहले तो निशांत अंश पर भारी पड़ते हुए नजर आए और उन्होंने अंश पर तीर से वार किया. मगर जब अंश हरकत में आए तो वे उलटा निशांत पर भारी पड़े और उन्होंने निशांत को बुरी तरह जख्मी कर दिया. वहीं अपने पापा को इस हालत में देख कर पिया गुस्से में नजर आईं.

In Tv Serial Nazar Ansh and Nishant are fighting due to some misunderstanding.

Advertisement
Advertisement