टीवी सीरियल आपके आ जाने से में भूमि की जिद पर भूमि और साहिल की मैरिज एनिवर्सरी पर दोनों का पुनर्विवाह हो रहा है. इस मौके पर वेदिका ने डांस किया. दरअसल निशा ने वेदिका और भूमि पर काला जादू कर दिया इससे दोनों की सुध-बुध खो गई. दोनों ने एक दूसरे को डांस के लिए चैलेंज दे डाला और दोनों डांस करने लगे. दोनों के बीच में सब कुछ ठी हो रहा था. कि फिर गलतफहमियों का पहाड़ टूट पड़ा. साहिल ने वेदिका को घर से बाहर जाने का भी आदेश दे दिया. इसके बाद दोोनं के बीच में इमोशनल ड्रामा देखने को मिला.
In aapke aa jaane se on the marriage anniversary of sahil and bhumi both have performed re marriage.