सीरियल तुझसे है राब्ता में आने वाले एपिसोड में पतंगबाजी का खेल खेलते हुए सितारे नजर आने वाले हैं. शूटिंग के दौरान भी शो की स्टार कास्ट ने जमकर धमाल किया. शो में पतंगबाजी का ये दिलचस्प कॉम्पटीशन होने जा रहा है पति पत्नी के बीच. देखना ये होगा की कौन इस बाजी को जीतता है. सीरियल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब आने वाला ये नया मोड़ फैंस के लिए शानदार होगा.