सीरियल तेनालीरामा की पुरानी शारदा यानि की प्रियम्वदा नवरात्रि के रंग में पूरी तरह सज गई हैं. दरअसल प्रियम्वदा बंगाली हैं. ऐसे में नवरात्रि के मौके पर उन्होंने देवदास की पारो की तरह खुद को सजाया. इसी के साथ प्रियम्वदा ने बताया कि कैसे होते हैं परफेक्ट बंगाली लुक के लिए तैयार. देखें फिर स्टार्स की मस्ती.
tenali rama sharda priyamvada in navratri look dress like devdas paro