टीवी शो साथ निभाना साथिया की गोपी बहू मुंबई के ठाकुर कॉलेज में जज बनकर पहुंची हैं. वे कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ ठुमके लगा रही हैं. वहीं कॉलेज में उनके कई जबरा फैंस देखने को मिले. जो जिया को इंप्रेस करने में लगे हैं. जिया मानिक ने कॉलेज के फेस्ट में काफी मस्ती की. उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट्स से बातचीत की. युवाओं के बीच रहकर जिया को अपने कॉलेज के दिन याद आ गए. उन्होंने फैंस स्टूडेंट्स के साथ फोटो क्लिक कराई. उनके एक ने उन्हें सभी के सामने प्रपोज भी किया. जिया ने कॉलेज के मशहूर खानपान का भी लुत्फ उठाया.
Tv show Gopi bahu Giaa Manek day out with students. Giaa Manek masti time with student.