scorecardresearch
 
Advertisement

छूटा दोस्त का साथ, यादों में खोई अवनी

छूटा दोस्त का साथ, यादों में खोई अवनी

स्टार प्लस के नामकरण में अवनि के घर बप्पा की पूजा-आरती चल रही है जहां पर उसे अपने बचपन की यादों ने घेर लिया है. बता दें कि उसका बचपन का दोस्त अली गुमशुदा हो गया है और आज अवनि को उसके साथ बिताया हर पल याद आ रहा है. अवनि के दोस्त को ढूंढने में लगा नील भी अपनी पत्नी को इस हाल में देखकर दुखी है. वहीं दूसरी तरफ पि‍छले एपिसोड से शो में घरवाली और बाहरवाली का ट्विस्ट भी आ गया है जहां एक ओर नील अपनी पत्नी को हथकड़ी में बांध के छोड़ आएं हैं ताकि अली और रिया के मामले को सुलझा सकें. लेकिन नील अवनि के पास से निकलकर ये किसकी बाहों के हार बन रहे हैं. जी हां, आपको बता दें कि नील के साथ ये कोई और नहीं जूही है जिसके साथ वो प्यार की पींगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं. अवनि से बेहद मोहब्बत करने वाले नील को ये क्या हो गया है. इस बात का सच तो आने वाले एपिसोड में ही पता लग पाएगा.

Advertisement
Advertisement