टीवीपुर की रॉकिंग-शॉकिंग खबरों में आज की सबसे शॉकिंग खबर है सीरियल 'स्वाभिमान' से टीवी डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस संगीता चौहान की. खबर है कि एक्ट्रेस के पति चिराग शाह घर से गायब हो गए हैं. संगीता की शादी को 8 साल हो गए हैं और संगीता ने टीवी इंडस्ट्री में इस बात को छिपा रखा था.