कलर्स के शो दिल से दिल तक में एक नया और मजेदार ट्विस्ट आ गया है. टेनी का ख्याल रखने के लिए पार्थ ने एक मेड को घर में रख लिया है ताकि उसे टेनी का कोई भी काम न करना पड़े. लेकिन टेनी और घर की बाकी लेडीज मिलकर उसे घर से भागने का प्लान करती हैं. रात में भूत वाला मुखौटा लगाकर उसे डराती हैं और उसे घर से भगाने में कामयाब हो जाती हैं.