'आपके आ जाने से' में आज साहिल पर कर दिया है गुंडों ने हमला. वो इलाहाबाद से कानपुर वेदिका को बचाने जा रहे होते हैं, ऐसे में उन पर गुंडे हमला कर देते हैं. ऐसे में वे रास्ते में अटक जाते हैं, लेकिन वे सही समय पर जरूर वेदिका को बचाने पहुंचेंगे. एंड टीवी के सीरियल भाबीजी घर पर हैं में आ गया है नया टि्वस्ट. सीएम बने तिवारीजी के मुंह पर मल दी गई है कालिख.