दिवाली पर हेली शाह ने की है जमकर शॉपिंग. वे सास, बहू और बेटियां के साथ आज पहुंची हैं साड़ियों शॉप पर.  वे अपने लिए अलग-अलग तरह की साड़ियां देख रही हैं. काफी कंफ्यूजन के बाद उन्होंने आखिरकार एक खूबसूरत सी साड़ी खरीद ही ली.