scorecardresearch
 
Advertisement

सीरियल 'मनमोहिनी' के लिए चुड़ैल बनीं राखी सावंत

सीरियल 'मनमोहिनी' के लिए चुड़ैल बनीं राखी सावंत

सीरियल मनमोहिनी में राखी सावंत की चुड़ैल के तौर पर एंट्री हुई है. राखी चकुआ नाम की चुड़ैल का किरदार निभा रही है. चकुआ राम को पसंद करती है. जब राम और सिया जंगल में पहुंचते हैं तो वहां चकुआ सिया का गला दबाने लगती है लेकिन उसे बाद में एहसास होता है कि राम के करीब जाने के लिए सिया के अंदर ही प्रवेश कर जाना चाहिए और चकुआ की आत्मा सिया के शरीर मे प्रवेश कर जाती है. वही राम समझ नहीं पा रहा है कि उसकी भोली भाली सिया अजीबो-गरीब व्यवहार क्यों कर रही है.

Rakhi Sawant enters as a daayan in the serial Manmohini. She is playing the character of Chakua. She likes Ram and when Ram and Siya reaches the jungle she tries to choke Siya. But soon she feels that she can enter in the body of Siya and can be with Ram.

Advertisement
Advertisement