scorecardresearch
 
Advertisement

नायरा-वेदिका में हो रही अनबन, क्या वजह हैं कार्तिक?

नायरा-वेदिका में हो रही अनबन, क्या वजह हैं कार्तिक?

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा और वेदिका के बीच मनमुटाव देखने को मिल रहा है. और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि कार्तिक हैं. दरअसल दुर्गा मां की पूजा के दौरान कार्तिक और नायरा ने साथ में डांस किया. ये देख कर वेदिका काफी मायूस हो गईं. जब नायरा ने उनसे इस बारे में पूछा तो इसका जवाब वेदिका ने तीखे तेवर के साथ दिया. अब देखने वाली बात ये होगी की दोनों के बीच की नजदीकियां कैसे दूर होंगी.

In tv serial Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Naira and Vedika are having disputes. And the reason behind this is Kartik. Vedika is very dispointed with the closeness of Kartik and Naira.

Advertisement
Advertisement