सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा की शादी होने वाली है. इसके लिए जगह चुनी गई है बेहद खास. ये शादी होने वाली है राजस्थान के बीकानेर में. इस शादी को शानदार बनाने के लिए शो की पूरी टीम एयरपोर्ट पर नजर आई. तो बने रहें हमारे साथ यह जानने के लिए कि इस शादी क्या-क्या धमाल होने वाला है....