scorecardresearch
 
Advertisement

सौम्या-हरमन की फिर से हुई शादी, मोहनी ने कुछ यूं किया डांस

सौम्या-हरमन की फिर से हुई शादी, मोहनी ने कुछ यूं किया डांस

टीवी सीरियल शक्ति में हरमन और सौम्या की एक बार फिर से मैरिज हो रही है. इस मौके पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. खुद सौम्या और हरमन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. हरमन व्हाइट शर्ट और ब्लैक शूट में हैं जबकी सौम्या का रेड ग्लैमरस लुख देखने में काफी मनमोहक लग रही हैं. इसी के बीच इस खुशी के मौके पर मोहनी ने अपने डांस से सभी को उत्साहित कर दिया है.

In tv serial Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki, viewers will witness remarriage of Harman and Saumya. Both are enjoying the moments. Mohini is dancing on this occasion.

Advertisement
Advertisement