टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अंश बागरी इन दिनों टीवी शो हैप्पी है जी में रॉकी का रोल निभा रहे हैं. टीवी शो में रॉकी का रोल शुरुआत में तो रॉकस्टार स्टाइल में है. लेकिन आगे की कहानी में कई ट्विस्ट भी हैं. ये बात हुई शो की लेकिन रियल लाइफ में रॉकी कैसे हैं ये पता लगाने सास बहू बेटियां की टीम पहुंच गई उनके घर. रॉकी ने फैंस को कराई अपने घर की सैर. रॉकी बहुत अच्छा खाना भी बनाते हैं. इस बात का खुलासा किया उनके घर में. रॉकी की लाइफ जानने के लिए देखें ये खास वीडियो.
Ansh Bagri is an actor known for Days of Tafree 2016 and India Next Superstars. Right now he is playing role of Rockey in tv show Dil Toh Happy Hai Ji. In real life Ansh Bagri cook food very well. if you want to know update about Ansh Bagri so special video of SBB.