scorecardresearch
 
Advertisement

PSE: महाराष्ट्र-बंगाल में PM पद की रेस में मोदी से पिछड़े राहुल गांधी

PSE: महाराष्ट्र-बंगाल में PM पद की रेस में मोदी से पिछड़े राहुल गांधी

महाराष्ट्र में किसानों की हालत तो पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी मतदाताओं के लिए लोकसभा चुनाव में आतंकवाद के मुद्दे से कहीं बड़े मुद्दे हैं. महाराष्ट्र में 30 फीसदी वोटर किसानों की हालत को अहम मुद्दा मानते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में 42 फीसदी प्रतिभागियों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. ये निष्कर्ष एक्सिस माई इंडिया की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) का है. पीएम पद की रेस में कौन आगे? मोदी सरकार की परफॉर्मेंस? ऐसे ही कुछ अन्य सवाल पर चर्चा के लिए शो के दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा, कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा, वरिष्ठ विश्लेषक आशुतोष और टीएमसी समर्थक मनोजीत मंडल मौजूद रहे. वीडियो देखें.

Farmer distress in Maharashtra and unemployment in West Bengal are major concern for the people of the states for the Lok Sabha election.In Maharashtra, 30 percent of the voters consider condition of farmers as an important issue for the elections. But, in West Bengal 42 per cent of the participants said that unemployment is the biggest issue. Who is ahead in the race for Prime Minister post? Watch video.

Advertisement
Advertisement