scorecardresearch
 
Advertisement

UP News: सजा की फाइल लेकर कोर्ट से भागे यूपी के मंत्री राकेश सचान! देखें नॉनस्टॉप 100

UP News: सजा की फाइल लेकर कोर्ट से भागे यूपी के मंत्री राकेश सचान! देखें नॉनस्टॉप 100

Rakesh Sachan News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान के खिलाफ अपनी सजा की फाइल लेकर कोर्ट से भागने का गंभीर आरोप लगा है. कानपुर की एक अदालत ने शनिवार को सचान को एक मामले में दोषी ठहराया था. लेकिन अदालत सजा सुनाती, उससे पहले ही मंत्री महोदय अपने वकील की मदद से दोषसिद्धि आदेश की मूल प्रति लेकर ही फरार हो गए. यही नहीं, वह जमानत मुचलका भरे बिना ही अदालत कक्ष से भाग निकले. दरअसल, साल 1991 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी के नेता राकेश सचान से पुलिस ने एक अवैध हथियार बरामद किया था. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

Unhappy with the decision of Kanpur Court, the lawyers and supporters of MSME Minister in the Uttar Pradesh government Rakesh Sachan allegedly left the courtroom after he was found guilty. However, the minister denied the allegation and called it a rumour. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement