राजस्थान में जारी सियासी संकट को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. सचिन पायलट आज प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे. पहले बताया जा रहा था कि ये मुलाकात कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के घर पर होगी. हालांकि राजीव शुक्ला ने इससे इनकार किया है. वह शिमला में अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम साढ़े पांच बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.
The round of meetings is going on in Delhi regarding the ongoing political crisis in Rajasthan. Sachin Pilot will meet Priyanka Gandhi today. Earlier it was being told that this meeting will be held at the house of Congress leader Rajiv Shukla. However, Rajeev Shukla has denied this. Watch this episode of Nonstop 100.