उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी ने आज दूसरी वर्चुअल रैली को संबोधित किया. ये संबोधन 23 विधानसभाओं में दिखाया गया. मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, अलीगढ़ और नोएडा की विधानसभाओं तक पीएम मोदी का ये संदेश पहुंचा. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. वर्चुअल रैली में पीएम से पहले मुख्यमंत्री योगी ने अपनी सरकार की कामयाबियां गिनाईं. गोरखपुर शहर सीट से योगी आदित्यनाथ ने नामांकन किया. अमित शाह भी इस दौरान मौजूद रहे. योगी के नामांकन से पहले सभा में अमित शाह ने हुंकार भरी और कहा- गोरखपुर से सहारनपुर तक गूंजना चाहिए 'भारत माता की जय'. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
PM Narendra Modi addressed second virtual rally in poll-bound Uttar Pradesh. PM Modi lashed out at Samajwadi Party. Watch the video to keep a tab on other important news.