कोरोना संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के दूसरे फेज में दूसरे दिन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें राहुल गांधी ने कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने टेस्टिंग पर जोर दिया, कहा- लॉकडाउन से कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, देश के गोदाम में अनाज की कमी नहीं, सबको मिलना चाहिए राशन. राहुल गांधी ने राज्यों को मदद देने में तेजी की जताई जरूरत, केरल के वायनाड मॉडल का दिया उदाहरण. जूम एप के इस्तेमाल को लेकर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी, अधिकारियों की मीटिंग के लिए ना करें इस्तेमाल. नॉनस्टॉप में देखें अन्य बड़ी खबरें.
The Ministry of Home Affairs (MHA) on Thursday said the Zoom meeting app is not a safe platform for video conference, issuing a set of guidelines for the safety of private users who still would like to use Zoom for private purpose. According to advisory, MHA has deemed Zoom as an unsafe platform and it is asking individuals using the video conferencing app to adhere to certain security settings in a bid to safeguard their meetings from malicious attackers.