पद्मावती विवाद पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी का बयान, धमकी देने वालों पर केस तो फिल्म बनाने वालों पर भी हो कार्रवाई , जो लोगों की भावना को पहुंचाते हैं ठेस. आदित्यनाथ योगी ने कहा, फिल्म को लेकर आपत्तियों और सलाह भेज चुके हैं मंत्रालय के पास, भावनाओं से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं. पद्मावती विवाद में 10 करोड़ की बोली लगाने वाले हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता सूरज पाल पर केस दर्ज, 506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा.