पीएम मोदी ने जॉर्डन किंग की पहल को सराहा, कहा इस्लाम धर्म पर चर्चा के लिए जॉर्डन नरेश की मौजूदगी गर्व का विषय. पीएम ने कहा भारत में पले बढ़े हैं सभी धर्म...भारत में लोकतंत्र समानता, विविधता का आधार है. इस्लाम पर चर्चा के दौरान बोले जॉर्डन किंग- कहा आतंकवाद से नफरत कीजिए धर्म से नहीं. जॉर्डन किंग ने कहा- दया शांति और सशहनशीलता हो साझा मूल्य...जैसे अपनी रक्षा करते हैं वैसे ही की जानी चाहिए दूसरों की रक्षा.