आधा हिंदुस्तान बारिश और बाढ़ से बेहाल है. इस बीच पिथौरागढ़ में भारी बारिश का कहर टूटा है. यहां दरिया का रौद्र रूप दिखा, जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गया. पिथौरागढ़ में नदी के तेज बहाव में बह गई जेसीबी मशीन. करीब के घरों पर मंडराया संकट.