scorecardresearch
 
Advertisement

नाॅनस्टाॅप 100: UP में दिनेश खटिक ने की इस्तीफे की पेशकश, लगाया पक्षपात का आरोप

नाॅनस्टाॅप 100: UP में दिनेश खटिक ने की इस्तीफे की पेशकश, लगाया पक्षपात का आरोप

यूपी में सियासी उथलपुथल तेज हो गई है, दिनेश खटिक ने इस्तीफे की पेशकश की है, दिनेश खटिक ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी, दलित होने की वजह से पक्षपात की शिकायत की. खटिक का आरोप है कि ट्रांसफर के मामलों में बड़े भ्रष्टाचार हो रहे हैं, नमामि गंगे योजना में भी गड़बड़ी हुई है. यूपी में मंत्रियों की नाराजगी के बीच योगी ने फरमान दिया है कि स्टाफ पर मंत्री आंख मूंद कर भरोसा ना करें. महाराष्ट्र के सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, उद्धव गुट की तरफ से कपिल सिब्बल ने दलील पेश की, शिंदे गुट के विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की. शिंदे गुट आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

UP minister Dinesh Khatik has offered to resign. He wrote a letter to Amit Shah complaining of partiality due to being a Dalit. Yogi has ordered that the ministers should not blindly trust the staff. Shinde faction will meet the Election Commission today. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement