scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: टारगेट किलिंग के विरोध में कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन, केंद्र पर केजरीवाल का बड़ा आरोप

नॉनस्टॉप 100: टारगेट किलिंग के विरोध में कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन, केंद्र पर केजरीवाल का बड़ा आरोप

कुलगाम में गैर कश्मीरियों पर फिर आतंकी हमला हुआ है, बैंक कर्मचारी को गोली मारी गई है. बैंक मैनेजर विजय कुमार को बैंक में घुस कर गोली मारी गई, इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई. सामने आया आतंकी हमले का सीसीटीवी वीडियो, आतंकी फायरिंग कर फरार हो गए. जम्मू में कश्मीरी पंडितो का विरोध लगातार जारी है , नई घटना को लेकर आक्रोश है. कश्मीरी पंडितों की मांग है कि सारे कर्मचारियों का ट्रांसफर गृह जिले में किया जाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाया है, कहा - मनीष सिसोदियो को फर्जी केस में फंसाने की कोशिश हो रही है. केजरीवाल ने कहा- सत्येन्द्र जैन और सिसोदिया को गिरफ्तार कर, अस्पताल और स्कूल का काम रोकने की साजिश हो रही है. देखें नॉनस्टॉप 100.

Another terrorist attack on non-Kashmiris in Kulgam, a bank employee was shot dead. The CCTV video of the terrorist attack has surfaced. There is an outrage among Kashmiri pandits over the new incident of target killing. Delhi CM Arvind Kejriwal has made a big allegation about the Center. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement