भारत सरकार ने बुधवार को Popular Front of India यानी PFI और उसके आठ सहयोगी संगठनों पर पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया है और ये कार्रवाई Unlawful Activities Prevention Act यानी UAPA कानून के तहत हुई है, जो आतंकवादी गतिविधियों को रोकने का काम करता है. PFI के खिलाफ गृहमंत्रालय के बड़े एक्शन का महाराष्ट्र सरकार ने स्वागत किया है. देखें मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.