मुंबई में जो प्लेन क्रैश हुआ, उसकी को-पायलट देश की पहली महिला मुस्लिम पायलट थी. खुद मारिया जुबेरी का परिवार ये दावा कर रहा है. मारिया ने उड़ने के लिए जो पंख लगाए थे, वो खाक में समा गए हैं. मारिया दुनिया में नहीं है और उसका परिवार दर्द के सैलाब में डूबा है.