बढ़ते विरोध के चलते मुंबई पुलिस ने फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली की सुरक्षा बढ़ा दी है. भंसाली की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला कई संगठनों की धमकी के बाद लिया गया है. तमाम राजपूत संगठनों के विरोध के बाद अब अजमेर दरगाह के दीवान ने भी कहा है कि पद्मावती का विरोध जायज है. इसके साथ ही उन्होंने भंसाली की तुलना सलमान रुश्दी और तस्लीमा नसरीन से भी की.वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म को लेकर चल रहे विरोध को गलत बताया है. उन्होंने कहा लोग फिल्म देखकर खुद फैसला करें. पद्मावती को लेकर संजय लीला भंसाली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी नसीहत दी है. उन्होंने कहा- इतिहास और संस्कृति का ध्यान रखना होगा. यूपी में पद्मावती की रिलीज पर संकट गहरा गया है. योगी सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर फिल्म की रिलीज टालने को कहा है.