ये दुनिया कर्मशील है, व्यक्ति जैसे कर्म करता है उसे वैसा ही फल भी मिलता है. बिना कर्म के ना तो सृष्टि गतिमान रहती है और ना ही बिना कर्म के भाग्य चमकता है. इसलिए भाग्य चमकाने के लिए अच्छे कर्म करना जरूरी है. देखिए भाग्य और कर्म से जुड़ी दिलचस्प कहानी और साथ ही जानिए अपना राशिफल.