बुराड़ी सामूहिक खुदकुशी कांड में अब ऐसा लग रहा है कि परिवार के छोटे बेटे ललित की मानसिक बीमारी ने ही 11 सदस्यों की जान ले ली..ललित एक ऐसी मानसिक बीमारी का शिकार था जिसकी वजह से उसे सपने में पिता दिखता था और वो पिता के आदेश का पालन करने की कोशिश करता था.