क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी में आज हम बनारस के शोक को समझने आए हैं. कल शाम से अभी इस वक्त तक इस शहर ने जो तूफान झेला है उसकी तस्वीरें आपतक हम पहुंचाते आए हैं. लेकिन बनारस केवल शोक का शिकार नहीं है, ये शहर सियासत का भी शिकार है. छलनी हुए बनारस का हर हिस्सा दिखाएंगे लेकिन सबसे पहले देखिए बनारस पर क्या गुजर रही है.