scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: लखनऊ में सड़क पर ठेकेदार की पीट-पीट कर हत्या

खबरें सुपरफास्ट: लखनऊ में सड़क पर ठेकेदार की पीट-पीट कर हत्या

लखनऊ के गोसाईगंज में निर्मल अग्निहोत्री नाम के ठेकेदार की स़ड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक महावीर ट्रस्ट की जमीन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. विवादित ट्रस्ट की जमीन पर ठेकेदार के तौर पर मृतक निर्मल अग्निहोत्री निर्माण करवा रहा था. इससे नाराज मंदिर के पुजारियों और उनके सहयोगियों ने निर्मल अग्निहोत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से पुजारी और उसके सहयोगी मंदिर परिसर छोड़कर फरार हैं. पुलिस को गश्त के दौरान सड़क पर पड़ा शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. देखें वीडियो.

Nirmal Agnihotri, a contractor has been killed in Lucknow's Gosaiganj over a land dispute. Near Hanuman temple the incident took place. It is alleged that temple priests and thier associate committed this crime. Police are raiding in search of the accused. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement